Song: Dil Hai Tera Deewana
Artist:  Geeta Dutt
Year: 1960
Viewed: 43 - Published at: 5 years ago

दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है

प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
देहकले अरे ओ बेवफा
कभी तो भूल के
हाय हमें भी प्यार दे
दिल है तेरा
दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
क्या करे के हम तो लुट गए
तेरी ही राह में हाय तेरी ही छह में
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है

( Geeta Dutt )
www.ChordsAZ.com

TAGS :