Song: Mausam Bada Rangeela
Artist:  Geeta Dutt
Year: 1960
Viewed: 53 - Published at: 6 years ago

मौसम बड़ा रंगीला
दिल भी तो है नशीला
मौसम बड़ा रंगीला
दिल भी तो है नशीला
ऐसे में आज कोई दिल के साथ
कुछ खास बात कर लो
मौसम बड़ा
रंगीला दिल भी तो है नशीला
ऐसे में आज कोई दिल के साथ
कुछ खास बात कर लो
मौसम बड़ा रंगीला

संभला नहीं है
जाता जब दिल को प्यार आये
संभला नहीं है
जाता जब दिल को प्यार आये
जितनी हो बेक़रारी उतना करार आये
सो बात की एक बात है एतबार कर लो
मौसम बड़ा
रंगीला दिल भी तो है नशीला
ऐसे में आज कोई दिल के साथ
कुछ खास बात कर लो
मौसम बड़ा रंगीला
बहकी है ये हवाएं
महके हुए नज़ारे
बहकी है ये हवाएं
महके हुए नज़ारे
समझो जरा तो क्या
क्या करते है ये इशारे
कल हो चुके आज
ही दिल निसार कर लो
मौसम बड़ा
रंगीला दिल भी तो है नशीला
ऐसे में आज कोई दिल के साथ
कुछ खास बात कर लो
मौसम बड़ा रंगीला

कोई तो आज दिल में
अरमान बन के आये
कोई तो आज दिल में
अरमान बन के आये
सुने से घर में
कोई मेहमान बनके आये
डरना है क्या झुम
के आँखे चार करलो
मौसम बड़ा रंगीला
दिल भी तो है नशीला
ऐसे में आज कोई दिल के साथ
कुछ खास बात कर लो
मौसम बड़ा
रंगीला दिल भी तो है नशीला
ऐसे में आज कोई दिल के साथ
कुछ खास बात कर लो

( Geeta Dutt )
www.ChordsAZ.com

TAGS :