Song: Mori Payal Geet Suna
Year: 1964
Viewed: 36 - Published at: 8 years ago

मेरी पायल गीत सुना
मेरी पायल गीत सुना
आज तो सुर में मुस्कुरा
दिल की लगी भुजा दे मेरी
ऐसी आग लगा
मेरी पायल गीत सुना

प्यासा बांवरा क्या चाहता है
फूल समझ न पाये
इसी तरह नादाँ सनम को
प्यार को समझाए
सरगम तेरे पांव पड़ूं मई
रूठे बालम को मन
मेरी पायल गीत सुना
मेरी पायल गीत सुना

दिल तो एक और दो अफ़साने
समझे क्या दिवाने
दर्द को समझे दर्द बड़ा दिल
बेदर्दी क्या जाने
जलता है जो खुद की आग में
उसको और न जला
मेरी पायल गीत सुना
आज तो सुर में मुस्कुरा
दिल की लगी भुजा दे मेरी
ऐसी आग लगा
मेरी पायल गीत सुना

( Usha Mangeshkar )
www.ChordsAZ.com

TAGS :